26 जनवरी को झारखंड में झंडोत्तोलन की जिम्मेदारी तय, मंत्रियों को जिलों में सौंपे गए दायित्व

26 जनवरी को झारखंड में झंडोत्तोलन की जिम्मेदारी तय, मंत्रियों को जिलों में सौंपे गए दायित्व

26 जनवरी को झारखंड में झंडोत्तोलन की जिम्मेदारी तय, मंत्रियों को जिलों में सौंपे गए दायित्व
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 16, 2026, 10:27:00 AM

राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर मंत्रियों और शीर्ष पदाधिकारियों की तैनाती का औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट सचिवालय द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किस जिले में कौन मंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

परंपरा के अनुसार, 26 जनवरी को मुख्यमंत्री दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे, जबकि राज्यपाल रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण करेंगे।

मंत्रियों को विभिन्न जिलों में प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत राधाकृष्ण किशोर डालटेनगंज में, दीपक बिरुआ चाईबासा में और चचमरा लिंडा गुमला में झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं संजय प्रसाद यादव को पाकुड़, इरफान अंसारी को जामताड़ा और हफीजुल हसन को देवघर में झंडोत्तोलन का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा, योगेंद्र प्रसाद बोकारो, सुदिव्य कुमार सोनु गिरिडीह और शिल्पी नेहा तिर्की लोहरदगा में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।