झारखंड में IAS अधिकारियों के दायित्व बदले, वाणिज्यकर सचिव को मिली वित्त विभाग की जिम्मेदारी

झारखंड में IAS अधिकारियों के दायित्व बदले, वाणिज्यकर सचिव को मिली वित्त विभाग की जिम्मेदारी

झारखंड में IAS अधिकारियों के दायित्व बदले, वाणिज्यकर सचिव को मिली वित्त विभाग की जिम्मेदारी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 05, 2026, 3:31:00 PM

झारखंड सरकार ने 31 दिसंबर 2025 को जारी किए गए आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश में आंशिक फेरबदल किया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने सोमवार को संशोधित अधिसूचना जारी की।

नए आदेश के तहत वाणिज्यकर विभाग के सचिव अमित कुमार को वित्त विभाग (संसाधन) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अब दोनों विभागों की जिम्मेदारी एक साथ निभाएंगे।

वहीं, छवि रंजन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अभियान निदेशक के रूप में की गई नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर उन्हें स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। हालांकि, वे कार्यपालक निदेशक, राज्य आरोग्य सोसायटी तथा परियोजना निदेशक, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी, रांची के अतिरिक्त प्रभार में यथावत बने रहेंगे।

इसके साथ ही शशि प्रकाश झा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक के रूप में पूर्ववत जिम्मेदारी निभाते रहने का निर्णय लिया गया है।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी संशोधित आदेश के साथ ही इन प्रशासनिक बदलावों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।