झारखंड सरकार ने नक्सली हिंसा में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारों को आर्थिक राहत देने की दिशा में एक और कदम उठाया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर चार जिलों में नक्सल घटनाओं में मारे गए लोगों के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान करने की मंजूरी दे दी है।
सरकारी आदेश के अनुसार, चतरा, हजारीबाग, लातेहार और चाईबासा जिलों में अलग-अलग समय पर नक्सली हिंसा के शिकार हुए चार व्यक्तियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। यह सहायता संबंधित मृतकों की पत्नियों को प्रदान की जाएगी।
जारी विवरण में बताया गया है कि चतरा जिले के पिपरवार निवासी अक्षय कुमार की वर्ष 2020 में नक्सली हिंसा में मृत्यु हुई थी। उनकी पत्नी चंचला देवी को यह आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं लातेहार जिले के नेतरहाट क्षेत्र में 2023 में नक्सली घटना में मारे गए देवकुमार प्रजापति की पत्नी कालेश्वरी देवी को भी एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
इसी क्रम में, हजारीबाग जिले के कटकमसांडी निवासी कैलाश राणा, जिनकी 2018 में नक्सली हिंसा में मौत हुई थी, उनकी पत्नी पुष्पा देवी को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। चाईबासा जिले के जटेया गांव में फरवरी 2024 में नक्सली घटना में जान गंवाने वाले चिरु सिरका की पत्नी कुंती भी इस राहत योजना के दायरे में शामिल हैं।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह कदम नक्सली हिंसा से प्रभावित परिवारों को तात्कालिक आर्थिक सहारा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।