रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राकेश रंजन रविवार की देर रात अचानक सड़कों पर निकल पड़े और राजधानी की कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। उनके इस औचक निरीक्षण की जानकारी पहले से किसी भी पुलिस अधिकारी या जवान को नहीं थी, जिससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई।
निरीक्षण के दौरान ओरमांझी और पिठोरिया थाना क्षेत्र में ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी ने दोनों थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
महत्वपूर्ण इलाकों में की गश्त
एसएसपी राकेश रंजन ने देर रात बिरसा चौक, मेन रोड, हरमू, बायपास रोड और अरगोड़ा चौक सहित कई प्रमुख स्थानों का दौरा किया। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनकी ड्यूटी की स्थिति और वाहन जांच व्यवस्था की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जवानों को सतर्क रहने और जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता : एसएसपी
निरीक्षण के अंत में एसएसपी रंजन ने स्पष्ट कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि “अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, पुलिस को बिना किसी दबाव या पक्षपात के कार्रवाई करनी होगी।” उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को निर्देश दिया कि शहर में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए हर परिस्थिति में सतर्क रहें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस औचक निरीक्षण ने यह साफ संदेश दिया कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर एसएसपी की कड़ी नजर बनी हुई है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को सख्ती से निपटाया जाएगा।