रांची में बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा होने के बीच पुलिस ने एक सक्रिय और शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने भरत बैठा, शाहिद अंसारी, रोहित कुमार, पिंटू गंझु और महेश्वर गंझु को गिरफ्तार किया। आरोपियों के निशानदेही पर जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना थाना क्षेत्र से कुल 17 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
पुलिस का कहना है कि ये गिरोह चोरी की बाइक के नंबर प्लेट बदलकर और उसे टेप से छिपाकर उसका इस्तेमाल करता था। इसके अलावा, आरोपियों ने चोरी की गई बाइक को रांची से बाहर बेचने की योजना भी बनाई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह कई महीनों से सक्रिय था और अब तक 100 से अधिक दोपहिया वाहनों की चोरी में शामिल रहा है।