दिल्ली में हाल ही में हुए आतंकी हमले और झारखंड स्थापना दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है। बुधवार रात शहर की सड़कों पर खुद दो आईपीएस अधिकारी उतरे और एंटी क्राइम व ड्रंक ड्राइव अभियान की निगरानी की। सिटी एसपी पारस राणा और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने संयुक्त रूप से देर रात तक राजधानी में सुरक्षा जांच अभियान चलाया।
दिल्ली हमले के बाद झारखंड पुलिस सतर्क मोड में आ गई है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में 50 से अधिक बिंदुओं पर एक साथ सघन जांच अभियान शुरू किया गया। बुधवार की शाम से लेकर देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही।
डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस अभियान के तहत मुख्य रूप से संवेदनशील इलाकों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। सिटी एसपी पारस राणा ने कहा कि सुरक्षा जांच निरंतर जारी रहेगी और किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
स्थापना दिवस के मद्देनज़र रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची रेलवे स्टेशन, हटिया और मुरी स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है। आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से चौकसी बढ़ा रही हैं।
इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि निगरानी को और प्रभावी बनाया जा सके। डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन टीम लगातार गश्त कर रही हैं और संवेदनशील इलाकों में निरीक्षण कर रही हैं।
रात में जब आईपीएस अधिकारी स्वयं सड़कों पर उतरे तो अधीनस्थ अधिकारी भी पूरी तत्परता से जांच में जुट गए। शहर के बस स्टैंड, चौक-चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके पहचान पत्रों की भी जांच की।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सके।