रांची में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। चुटिया क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने नियंत्रण खोकर कई राहगीरों को कुचल डाला। इस हादसे में लगभग छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर जमकर विरोध किया।
सूत्रों के अनुसार, जेएच01एफएफ 6112 नंबर की कार बहुबाजार से तेज रफ्तार में चुटिया की ओर आ रही थी। चुटिया राम मंदिर के समीप कार चालक ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। अचानक हुई दुर्घटना से हड़कंप मच गया और लोग शोर सुनकर घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे।
इसी बीच ड्राइवर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा। भागते समय वह चुटिया पावर हाउस के पास एक स्विगी डिलीवरी ब्वॉय को भी टक्कर मार गया, जिससे वह सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों और पीसीआर टीम ने तुरंत पीछा कर चालक को महादेव मंडा के पास पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने कार रोकने के बाद चालक की पिटाई कर दी और गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से आरोपी को सुरक्षित निकालकर हिरासत में ले लिया। कार को भी जब्त कर लिया गया है। सभी घायलों का इलाज जारी है, जबकि स्विगी डिलीवरी कर्मी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।