मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज, 12 विभागों की झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र

मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज, 12 विभागों की झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र

मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज, 12 विभागों की झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 10, 2026, 5:08:00 PM

गणतंत्र दिवस 2026 के भव्य आयोजन को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से शनिवार को उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाला गणतंत्र दिवस समारोह जिले की पहचान और गौरव से जुड़ा हुआ है, इसलिए किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।

विभागों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारियां
भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को वाटरप्रूफ पंडाल, दर्शक दीर्घा, मंच, साउंड टॉवर और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। नजारत उपसमाहर्ता वीवीआईपी दीर्घा, पुष्प सज्जा तथा कार्यक्रम के मिनट-टू-मिनट संचालन की रूपरेखा तैयार करेंगे।

विद्युत प्रमंडल को निर्बाध बिजली आपूर्ति और साउंडप्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अस्थायी शौचालय, पेयजल सुविधा और वीआईपी टॉयलेट की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

नगर निगम को मैदान और प्रमुख सड़कों की साफ-सफाई का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि ट्रैफिक पुलिस को पार्किंग और यातायात प्रबंधन सुचारु रखने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन को मेडिकल कैंप, एंबुलेंस और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तैयारी रखने को कहा गया है।

झांकियों में दिखेगा झारखंड का सांस्कृतिक वैभव
इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत, परंपराएं और सरकारी योजनाएं झांकियों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत की जाएंगी। उपायुक्त के अनुसार कुल 12 विभागों की झांकियां प्रदर्शित होंगी, जिनमें वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, ग्रामीण विकास, शिक्षा, कृषि, पर्यटन एवं संस्कृति, स्वास्थ्य, परिवहन और महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल हैं। इन झांकियों के जरिए राज्य की ऐतिहासिक पहचान और सामाजिक पहलों को दर्शाया जाएगा।

परेड में उतरेंगी 15 प्लाटून, गूंजेंगी 3 बैंड की धुनें
समारोह के दौरान सुरक्षा बलों और एनसीसी की लगभग 15 प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगी, जबकि 3 बैंड अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। परेड का अभ्यास 18 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगा। उपायुक्त ने सभी विभागों को तय समयसीमा के भीतर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस उच्च स्तरीय बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अपर समाहर्ता राजेश्वर नाथ आलोक सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।