रांची के बार और रेस्टोरेंट पर पुलिस का कड़ा एक्शन, हंगामा हुआ तो सीधे लाइसेंस पर गिरेगी गाज

रांची के बार और रेस्टोरेंट पर पुलिस का कड़ा एक्शन, हंगामा हुआ तो सीधे लाइसेंस पर गिरेगी गाज

रांची के बार और रेस्टोरेंट पर पुलिस का कड़ा एक्शन, हंगामा हुआ तो सीधे लाइसेंस पर गिरेगी गाज
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 08, 2026, 4:47:00 PM

राजधानी रांची में बार और रेस्टोरेंट से जुड़ी लगातार सामने आ रही मारपीट और अव्यवस्था की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कोतवाली थाना परिसर में शहर के प्रमुख बार संचालकों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में कोतवाली डीएसपी, सदर डीएसपी समेत कई थाना प्रभारी भी शामिल रहे।

बैठक का फोकस बारों के भीतर होने वाले झगड़ों, हंगामों और कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर रहा। एसएसपी ने साफ शब्दों में कहा कि अब बार परिसर में किसी भी तरह की अशांति को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई होगी।

एसएसपी राकेश रंजन ने बार संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी बार में भविष्य में मारपीट या कानून व्यवस्था से जुड़ी घटना होती है, तो संबंधित प्रतिष्ठान का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने संचालकों को अपने स्तर पर सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाउंसर समेत सभी कर्मचारियों का वेरिफिकेशन जरूरी

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि बार में काम करने वाले सभी कर्मचारियों, खासकर बाउंसरों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य होगा। इसका मकसद आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की पहचान कर उन्हें ऐसे प्रतिष्ठानों से दूर रखना है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके। एसएसपी ने कहा कि बार के अंदर होने वाली मामूली झड़प या विवाद की सूचना भी तुरंत संबंधित थाना को दी जाए। पुलिस नहीं चाहती कि अंदर की घटनाएं बाहर सड़कों या सार्वजनिक स्थानों तक फैलें और आम नागरिकों को परेशानी हो। बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन ने दो टूक कहा कि जारी निर्देशों का पालन नहीं करने वाले बार संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून-व्यवस्था के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस ने मांगा संचालकों का सहयोग

पुलिस ने बार संचालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना केवल पुलिस की नहीं, बल्कि सभी की साझा जिम्मेदारी है। यदि संचालक नियमों का पालन करेंगे और समय पर सूचना देंगे, तो राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।