षटतिला एकादशी पर श्री श्याम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, संकीर्तन से गूंजा परिसर

षटतिला एकादशी पर श्री श्याम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, संकीर्तन से गूंजा परिसर

षटतिला एकादशी पर श्री श्याम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, संकीर्तन से गूंजा परिसर
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 14, 2026, 6:28:00 PM

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज षटतिला एकादशी एवं वर्ष की पहली एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सुबह से ही मंदिर में श्याम भक्तों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। पूरा हरमू रोड और किशोरगंज क्षेत्र “श्याम प्यारे की जय” और “हारे के सहारे की जय” के जयकारों से गूंज उठा।

सुबह 5:30 बजे हुई मंगला आरती में नियमित दर्शनार्थियों के साथ-साथ विशेष रूप से ग्यारस के अवसर पर आए भक्तों की भी बड़ी संख्या मौजूद रही। मंगला आरती के पश्चात मंदिर के पट बंद कर बाबा श्याम का दिव्य और भव्य श्रृंगार किया गया। अध्यक्ष गोपाल मुरारका, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान एवं कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर शर्मा की उपस्थिति में मंदिर के आचार्यों ने कोलकाता से मंगाए गए रंग-बिरंगे फूलों और मोटी मालाओं से बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया।

ग्यारस का दिन श्याम भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है और हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में भक्तों की आस्था लगातार बढ़ती जा रही है। यहां सभी पूजन-अनुष्ठान खाटूधाम की परंपरा के अनुरूप विधि-विधान से संपन्न किए जाते हैं। भक्त अपनी मनोकामनाओं की अर्जी लेकर बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाते हैं। दोपहर 12:15 बजे विश्राम आरती के बाद 12:30 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए गए।

शाम 4:30 बजे जैसे ही मंदिर के पट दोबारा खुले, पहले से प्रतीक्षा कर रहे बड़ी संख्या में भक्तों ने सुव्यवस्थित कतारों के माध्यम से दर्शन किए। रात्रि 9:30 बजे से एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसने भक्तिमय माहौल को और भी भावपूर्ण बना दिया।

इस अवसर पर राजकिशोर साहू एवं रजनी देवी ने अपने परिवार के साथ बाबा श्री श्याम की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। अखंड ज्योति में केसरिया पेड़ा, पंचमेवा, फल, गिरिगोला, रबड़ी और मगही पान का भोग अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। संकीर्तन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद गुरु वंदना, हनुमान जी, भोलेनाथ, रानी सती दादी एवं बाबा श्याम की वंदनाएं विभिन्न श्याम भक्तों द्वारा प्रस्तुत की गईं।

मंडल के निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया एवं अनिल नारनौली ने ग्यारस पूजन और अखंड ज्योति की सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। अखंड ज्योति प्रज्वलन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण शुरू किया गया, जो रात्रि आरती तक निरंतर चलता रहा। इस सेवा में मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने सहयोग किया।

विशेष श्रृंगार सेवा राजकिशोर साहू द्वारा, नवीन पोशाक सेवा प्रदीप कुमार महतो द्वारा, रबड़ी प्रसाद सेवा अन्नपूर्णा सरावगी द्वारा तथा केसरिया पेड़ा, मगही पान, फल, पंचमेवा और गिरिगोला की सेवाएं विभिन्न श्याम भक्तों के सहयोग से अर्पित की गईं।

कार्यक्रम के दौरान मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे। देर रात्रि आरती के पश्चात मंदिर के पट विधिवत रूप से बंद किए गए। उपरोक्त सभी जानकारी मंडल के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने दी।