राहत की खबर: धुर्वा से लापता अंश-अंशिका रामगढ़ में सुरक्षित मिले, 2 संदिग्ध हिरासत में

राहत की खबर: धुर्वा से लापता अंश-अंशिका रामगढ़ में सुरक्षित मिले, 2 संदिग्ध हिरासत में

राहत की खबर: धुर्वा से लापता अंश-अंशिका रामगढ़ में सुरक्षित मिले, 2 संदिग्ध हिरासत में
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 14, 2026, 10:40:00 AM

राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से बीते कई दिनों से लापता दो मासूम बच्चों को लेकर चल रही अनिश्चितता अब खत्म हो गई है। रांची पुलिस ने 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका को रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया है। दोनों बच्चों को सुरक्षा के बीच रांची लाया जा रहा है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए राजधानी लाया जा रहा है।

गौरतलब है कि 2 जनवरी को धुर्वा के मल्लार टोली निवासी अंश और अंशिका घर के पास स्थित दुकान से सामान लेने निकले थे, लेकिन इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। बच्चों के अचानक गायब हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया था और परिवार गहरे सदमे में चला गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची पुलिस ने बड़े स्तर पर जांच शुरू की थी। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर 40 सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई थी। पुलिस ने झारखंड सहित चार राज्यों में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, हालांकि शुरुआती दौर में कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लग सकी। इसके बाद बच्चों से संबंधित सूचना देने वाले के लिए पुलिस की ओर से दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया।

इसी क्रम में राहुल सिंह गिरोह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से यह घोषणा की थी कि बच्चों के बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। जांच को और व्यापक बनाते हुए पुलिस ने पांच हजार से अधिक मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल्स और करीब दो हजार सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।

इस दौरान बच्चों के परिजनों की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई थी। मां-बाप और परिजन रो-रोकर बच्चों की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे थे। अब जब दोनों मासूम सुरक्षित मिल गए हैं, तो परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है और पूरे इलाके में राहत का माहौल है।

पुलिस का कहना है कि बरामदगी के बाद मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बच्चे कैसे और किन परिस्थितियों में रामगढ़ पहुंचे।