झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रशासनिक और पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नए साल की शुभकामनाएं दीं और राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी अधिकारियों का आत्मीय स्वागत करते हुए नववर्ष की बधाइयों के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नया साल नई उम्मीदों, नए लक्ष्य और नई ऊर्जा का संदेश लेकर आता है। उन्होंने भरोसा जताया कि सकारात्मक सोच और साझा प्रतिबद्धता के साथ वर्ष 2026 झारखंड की प्रगति यात्रा में एक अहम पड़ाव सिद्ध होगा।
सीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन और आम जनता के सहयोग से राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की दिशा में यह वर्ष बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी एकजुटता और समर्पण के साथ कार्य किया जाए। अंत में मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के लिए सुख, समृद्धि, विकास और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, जेएसएलपीएस के सीईओ अनन्य मित्तल, उद्योग विभाग की अपर सचिव प्रीति रानी, वित्त विभाग के अपर सचिव धनंजय सिंह, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अपर सचिव सीता पुष्पा, सामाजिक सुरक्षा निदेशक विजय कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, कोडरमा के उपायुक्त ऋतुराज सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
वहीं पुलिस विभाग की ओर से डीजी होमगार्ड एम.एस. भाटिया, डीआईजी दुमका अमर लकड़ा, लोहरदगा के एसपी सादिक अनवर रिज़वी, सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुनायत, गोड्डा के एसपी मुकेश कुमार, गुमला के एसपी हारिश बिन जमां, खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो, मुसाबनी स्थित प्रशिक्षण केंद्र के एसपी विजय आशीष कुजूर समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
यह मुलाकात केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रही, बल्कि नए वर्ष में झारखंड के समग्र विकास के लिए साझा संकल्प और समन्वय का संदेश भी देती नजर आई। राज्य के लिए 2026 को तेज विकास और नई उपलब्धियों का वर्ष बनाने की दिशा में यह बैठक एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखी जा रही है।