नववर्ष के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से लोक भवन में विभिन्न संवैधानिक और प्रशासनिक पदों पर आसीन वरिष्ठ अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सभी ने राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, जिनका राज्यपाल ने भी आत्मीयता के साथ प्रत्युत्तर दिया।
राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने लोक भवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इसके बाद झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने भी राज्यपाल से भेंट कर नववर्ष की बधाई दी।
इसी क्रम में झारखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. जमाल अहमद ने भी राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और नववर्ष की शुभेच्छाएं साझा कीं। राज्यपाल ने सभी को नए वर्ष के लिए सुख, स्वास्थ्य और सफलताओं की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
लोक भवन में हुई इन मुलाकातों को नववर्ष के मौके पर सौहार्द और संवैधानिक गरिमा के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।