पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, दो थाना प्रभारी समेत सात अधिकारियों का हुआ तबादला

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, दो थाना प्रभारी समेत सात अधिकारियों का हुआ तबादला

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, दो थाना प्रभारी समेत सात अधिकारियों का हुआ तबादला
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 03, 2025, 10:00:00 AM

रांची पुलिस विभाग में एक बार फिर प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। रविवार देर रात एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश में दो थाना प्रभारी सहित सात अधिकारियों का तबादला कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

जारी सूची के अनुसार, कुल पांच इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर को नई तैनाती दी गई है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सुखदेव नगर थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि असित कुमार मोदी को सदर पश्चिमी सर्किल इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह, जयप्रकाश राणा को मांडर सर्किल इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। के.के. साहू को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है, वहीं सुशील कुमार को यातायात थाना प्रभारी कोतवाली (चुटिया) के रूप में पदभार सौंपा गया है।

सब-इंस्पेक्टर स्तर पर, नवीन कुमार को सिल्ली थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है और दिनेश कुमार को झारखंड हाईकोर्ट सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।