कोडीन सिरप तस्करी मामले में 7 के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, बांग्लादेश तक फैला है नेटवर्क

कोडीन सिरप तस्करी मामले में 7 के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, बांग्लादेश तक फैला है नेटवर्क

कोडीन सिरप तस्करी मामले में 7 के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, बांग्लादेश तक फैला है नेटवर्क
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 31, 2025, 11:08:00 AM

कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े एक संगठित और अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि इस पूरे नेटवर्क की कमान रांची से संभाली जा रही थी और इसका मुख्य सूत्रधार भोला जायसवाल बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस की पड़ताल में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि फर्जी बिल्टी और कागजात के सहारे प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप न केवल राज्यों के भीतर, बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश तक भेजी जा रही थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस ने चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में सात व्यक्तियों और फर्मों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। आरोप है कि ये लोग फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से तस्करी के इस पूरे नेटवर्क को वैध दिखाने में अहम भूमिका निभा रहे थे।

जिन पर जारी हुआ लुकआउट नोटिस
पुलिस की कार्रवाई के दायरे में जिन नामों को शामिल किया गया है, उनमें अंजलि रानी कसेरा (समृद्धि इंटरप्राइजेज), आलोक प्रजापति (चॉइस डिस्ट्रीब्यूटर्स), सबा परवीन (मेसर्स एसपी फार्मा), आकाश गुप्ता (विष्णु मेडिकल एजेंसी), स्वप्निल केसरी (न्यू केसरी मेडिकल एजेंसी) और शैली ट्रेडर्स शामिल हैं। जांच एजेंसियों के अनुसार, शैली ट्रेडर्स इस पूरे रैकेट की मुख्य फर्म थी, जो लाइसेंस और बिल्टी की खरीद-फरोख्त में संलिप्त पाई गई।

जमीनी जांच में निकली फर्जीवाड़े की पोल
पुलिस द्वारा जब इन फर्मों और मेडिकल स्टोर्स का भौतिक सत्यापन किया गया, तो बड़ा खुलासा हुआ। जांच में यह पाया गया कि जिन नामों पर मेडिकल स्टोर और दवा एजेंसियां दर्ज थीं, वे वास्तव में कहीं संचालित ही नहीं हो रही थीं। इसके बावजूद इन्हीं फर्जी प्रतिष्ठानों के कागजात के आधार पर कफ सिरप की अवैध खेप के लिए ट्रांसपोर्ट दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे।

जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि संबंधित लोग खुद दवा कारोबार से जुड़े नहीं थे। वे केवल अपने नाम पर जारी लाइसेंस और फर्जी बिल्टी उपलब्ध कराने के बदले तस्करों से हर महीने मोटी रकम वसूलते थे। इस तरह वे कागजी हेराफेरी के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे।

तुपुदाना में छापेमारी से मिले अहम सुराग
इस पूरे मामले में रांची पुलिस की कार्रवाई भी अहम रही है। बीते 23 दिसंबर को पुलिस ने तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित शैली ट्रेडर्स के ठिकानों पर छापा मारा था। प्रतिबंधित कफ सिरप से जुड़े इस मामले में तीन अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली गई, जहां से बड़ी संख्या में दस्तावेज, ब्लैंक चेक और दो हथियार बरामद किए गए।

बरामद कागजातों के विश्लेषण से अंतरराज्यीय धन के लेन-देन और कफ सिरप की सप्लाई चेन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी शैली ट्रेडर्स से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य चेहरों और अंतरराष्ट्रीय कड़ियों की तलाश में जुटी हुई हैं।