शराब घोटाला मामला: चार्जशीट में देरी ACB को पड़ी भारी, तीनों आरोपी कारोबारी डिफॉल्ट बेल पर रिहा

शराब घोटाला मामला: चार्जशीट में देरी ACB को पड़ी भारी, तीनों आरोपी कारोबारी डिफॉल्ट बेल पर रिहा

शराब घोटाला मामला: चार्जशीट में देरी ACB को पड़ी भारी, तीनों आरोपी कारोबारी डिफॉल्ट बेल पर रिहा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 13, 2026, 2:48:00 PM

झारखंड के चर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए तीन कारोबारी; महेश शिडगे, परेश ठाकोर और विक्रम ठाकुर को अदालत से डिफॉल्ट बेल मिल गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) तय समयसीमा के भीतर इनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सका, जिसका लाभ आरोपियों को मिला।

मंगलवार को रांची स्थित एसीबी की विशेष अदालत ने तीनों को जमानत का अधिकार प्रदान किया। एसीबी ने इन कारोबारियों को अक्टूबर माह में गुजरात से हिरासत में लिया था। गिरफ्तारी के बाद से वे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में न्यायिक हिरासत में बंद थे।

जांच के अनुसार, आरोपियों की कंपनी ने वर्ष 2022–23 के दौरान झारखंड में मैनपावर सप्लाई से जुड़े कार्य किए थे, जिसे इस कथित घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी माने जा रहे आईएएस अधिकारी विनय चौबे समेत अन्य आरोपियों को भी इसी आधार पर डिफॉल्ट बेल मिल चुकी है। जांच एजेंसी द्वारा समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं किए जाने को लेकर अब एसीबी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।