झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (JUT), रांची ने शैक्षणिक सत्र 2022–26 के तहत संचालित बी.टेक सातवें सेमेस्टर की परीक्षा 2025 को लेकर परीक्षा फॉर्म भरने, शुल्क जमा करने और आंतरिक एवं बाह्य अंकों को ऑनलाइन दर्ज करने का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने अधीनस्थ और संबद्ध सभी अभियंत्रण महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि छात्र केवल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://jutgyanjyoti.jharkhand.gov.in के माध्यम से ही ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन: 27 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक
संस्थान स्तर पर आवेदन का सत्यापन: 3 जनवरी 2026 से 4 जनवरी 2026 तक
परीक्षा शुल्क जमा करने की अवधि: 5 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक
एक विषय के लिए: ₹500
दो विषयों के लिए: ₹1500
तीन या उससे अधिक विषयों के लिए: ₹2000
विलंब शुल्क: ₹500
परीक्षा शुल्क का भुगतान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध “Online Payments Link for Examination” के माध्यम से किया जाएगा।
आंतरिक एवं बाह्य अंकों का ऑनलाइन अपलोड: 17 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद छात्र अपने आवेदन पत्र की प्रति और शुल्क भुगतान की रसीद अनिवार्य रूप से अपने संबंधित संस्थान में जमा करें, ताकि समय पर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
इसके साथ ही, सभी अभियंत्रण संस्थानों को यह भी निर्देश दिया गया है कि प्रायोगिक और सैद्धांतिक विषयों की बाह्य परीक्षा का मूल्यांकन 16 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 के बीच कर लिया जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी अंक विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।