JSSC-CGL परीक्षा का परिणाम जारी, ढोल-नगाड़ों के साथ CM हाउस पहुंचे अभ्यर्थी

JSSC-CGL परीक्षा का परिणाम जारी, ढोल-नगाड़ों के साथ CM हाउस पहुंचे अभ्यर्थी

JSSC-CGL परीक्षा का परिणाम जारी, ढोल-नगाड़ों के साथ CM हाउस पहुंचे अभ्यर्थी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 04, 2025, 3:58:00 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के परिणाम जारी होने और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के अवसर पर ढोल-नगाड़ों के बीच खुशी जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सैकड़ों अभ्यर्थियों से मुलाकात की और कहा कि “अगर इरादे नेक हों तो हर काम बेहतर तरीके से होता है।” उन्होंने बताया कि यही मेहनत और निष्ठा का परिणाम है कि अब जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से जुड़ी सभी अड़चनें दूर हो गई हैं।

मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को यह भी बताया कि अगर समय पर प्रक्रिया पूरी हो जाती तो राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपने की खुशी भी साझा की जा सकती थी। उन्होंने अभ्यर्थियों को लंबे संघर्ष के बाद सफलता मिलने पर हार्दिक बधाई दी।

राज्य सरकार ने पूरी निष्पक्षता से की जांच

हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कुछ ऐसे तत्व हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में व्यवधान डालने का प्रयास करते रहते हैं। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को भी रोकने की साजिश की गई थी, जो उच्च न्यायालय तक पहुंची। मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारी सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।” झारखंड उच्च न्यायालय ने भी अभ्यर्थियों के ईमानदार प्रयासों को सम्मान देते हुए उन्हें न्याय दिलाया।

पांच वर्षों में जेपीएससी की रिकॉर्ड परीक्षाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पिछले 18 वर्षों में जितनी परीक्षाएं आयोजित की गईं, हमारी सरकार ने केवल पिछले पांच वर्षों में उतनी ही परीक्षाएं संपन्न करवाई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली परीक्षाओं में धांधली की शिकायतें आम थीं, लेकिन उनकी सरकार के दौरान आयोजित सभी परीक्षाएं पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रही हैं।

युवाओं के साथ सरकार का मजबूत समर्थन

हेमंत सोरेन ने जोर देकर कहा कि “हमारी सरकार युवाओं के साथ हर कदम पर खड़ी है। हमारा मानना है कि जब युवा खुश होंगे, तभी राज्य खुशहाल बनेगा।” उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

अभ्यर्थियों का आभार

इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास, सरकार द्वारा पूरी निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण उन्हें न्याय मिला है। अभ्यर्थियों ने कहा कि “हमारे संघर्ष में जीत के पीछे मुख्यमंत्री का पूरा सहयोग रहा। हम उनके दिल से आभारी हैं।”