झारखंड क्रिकेट टीम ने देश की प्रतिष्ठित घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि के बाद राज्यभर में जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस शानदार सफलता पर टीम को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच X पर अपनी शुभकामनाएं साझा कीं।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि झारखंड क्रिकेट टीम की यह जीत पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और मजबूत जज़्बे का परिणाम है। साथ ही टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और सहयोगी सदस्यों को उन्होंने इस सफलता के लिए बधाई दी और झारखंड की प्रतिभा की सराहना की, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है।
गौरतलब है कि ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली हरियाणा के सामने झारखंड ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम 18.3 ओवर में 193 रन पर ही सिमट गई और झारखंड ने 69 रन से मुकाबला जीत लिया।
यह मुकाबला इसलिए भी खास रहा क्योंकि झारखंड और हरियाणा दोनों ही टीमें पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थीं। अंततः ट्रॉफी झारखंड के हाथ लगी और राज्य के क्रिकेट इतिहास में यह जीत स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गई।