झारखंड में वकीलों के शीर्ष प्रतिनिधि संगठन, स्टेट बार काउंसिल के आगामी चुनाव की तिथि आधिकारिक रूप से तय कर दी गई है। काउंसिल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 12 मार्च को राज्यभर के अधिवक्ता नई कार्यकारिणी के गठन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस बार चुनाव प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी कराई जाएगी। इसे लेकर सभी जिलों में प्रशासनिक और चुनावी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उम्मीदवारों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 और 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
चुनाव में स्टेट बार काउंसिल के कुल 23 सदस्यों का चयन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए राज्य के करीब 18 हजार से अधिक पंजीकृत अधिवक्ता मतदाता के रूप में सूचीबद्ध हैं। सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए, इनमें से 7 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जबकि शेष पदों पर पुरुष अधिवक्ता चुनाव मैदान में उतरेंगे।
चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता तेज हो गई है और विभिन्न बार संघों में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है। वर्तमान में राजेंद्र कृष्ण झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।