झारखंड सरकार ने वायरलेस दारोगा और इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) में आरक्षी पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दौड़ की समय सीमा में संशोधन किया है। नए नियमों के अनुसार, अब पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दूरी छह मिनट में, जबकि महिला उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दूरी 10 मिनट में पूरी करनी होगी। इससे पहले पुरुषों को 60 मिनट में 10 किलोमीटर और महिलाओं को 60 मिनट में छह किलोमीटर दौड़ना अनिवार्य था।
यह निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया। बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें भर्ती प्रक्रिया में यह संशोधन भी शामिल था।
कैबिनेट की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने बताया कि बैठक में झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक (वितंतु/वायरलेस सब इंस्पेक्टर) और IRB में आरक्षी पद के लिए नियुक्ति नियमों में बदलाव को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले उत्पाद सिपाही पद के लिए भी दौड़ के नियमों में इसी तरह का परिवर्तन किया जा चुका है।
इसके अलावा कैबिनेट ने तीन नए आपराधिक कानूनों के तहत ई-साक्ष्य और ई-समन प्रणाली को भी मंजूरी दी। अब जांच अधिकारी अपराध स्थल पर जाकर फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे। सभी अधिकारियों को मोबाइल एप और यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी, जिससे जांच से जुड़ी जानकारी, फोटो और वीडियो सीधे सिस्टम में अपलोड होंगे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “झारखंड का निर्माण गर्व का विषय है और राज्य के 25वें स्थापना वर्ष में प्रवेश करना हम सभी के लिए खुशी की बात है। स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि झारखंड विकास और बदलाव की नई दिशा में आगे बढ़े।”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राज्य निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपनी सृजनशीलता, ऊर्जा और ज्ञान से झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से हम एक मजबूत और स्वर्णिम झारखंड का निर्माण करेंगे।
राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी जिलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो झारखंड को सजाने-संवारने और विकास की नई दिशा देने का अवसर होंगे।