झारखंड में पुलिस बल में भर्ती प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाने के उद्देश्य से एक अहम कदम उठाया गया है। राज्य के गृह सचिव 31 अक्टूबर को पुलिस रोस्टर क्लीयरेंस की वर्तमान स्थिति का आकलन करने हेतु उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला पुलिस बल और सामान्य आरक्षी (कांस्टेबल) पदों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। हालांकि, इसमें विशेष संवर्ग जैसे चालक (ड्राइवर), आर्मर और बिगुलर शामिल नहीं होंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य रोस्टर क्लीयरेंस की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना है। इसके बाद सभी जिलों से जाति और वर्ग के अनुसार रिक्त पदों की सटीक और अद्यतन जानकारी एकत्र की जाएगी, ताकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाई जा सके।
सभी जिलों और संबंधित इकाइयों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि वे 31 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आधारित इस समीक्षा बैठक में अवश्य भाग लें।