झारखंडवासियों को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि राज्य में 8 अक्टूबर तक प्रतिदिन कहीं न कहीं वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार सहित उत्तर-मध्य झारखंड के कई इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी गई है।