झारखंड विधानसभा ने शनिवार को अपने 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य रजत जयंती समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में सम्मान समारोह हुआ, जिसका शुभारंभ राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह में राज्य के 16 शहीद जवानों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। साथ ही धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार से नवाज़ा गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्यमंत्री राधा कृष्ण किशोर समेत कई विधायक शामिल हुए। शाम के दूसरे सत्र में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं।
रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष बदलाव
स्थापना दिवस को देखते हुए रांची पुलिस ने शनिवार को यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव लागू किए। सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों को शहर के प्रमुख मार्गों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इन्हें केवल रिंग रोड के माध्यम से ही आवागमन करने का निर्देश दिया गया।
राम मंदिर चौक, न्यू मार्केट, शनि मंदिर, गाड़ीखाना, किशोरगंज, हरमु चौक, शहीद मैदान, शालीमार बाजार जैसे क्षेत्रों में मालवाहक वाहनों, ऑटो, टोटो और अन्य सवारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहा। इसके अलावा एसएसपी आवास, रेडियम चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, फिरायालाल चौक, काली मंदिर, रतन पीपी, मैकान चौक सहित कई मार्गों पर भी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।
नया सराय से शहीद मैदान तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन कार्यक्रम की समाप्ति तक बंद रहा।