मुख्यमंत्री Hemant Soren ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 की तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार के साथ समन्वय मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल की है। “One India, One Vision” के संदेश के साथ उन्होंने केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnaw की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में भाग लिया, जिसमें दावोस 2026 से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के एजेंडे, रणनीति और समग्र तैयारियों पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने #JharkhandAtDavos अभियान के तहत राज्य की तैयारियों का विस्तृत खाका रखा। उन्होंने स्पष्ट किया कि दावोस में झारखंड अपनी औद्योगिक क्षमता और निवेश संभावनाओं को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा, ताकि राज्य की पहचान एक भरोसेमंद निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित हो सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड की प्रस्तुति में क्रिटिकल मिनरल्स व माइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स निर्माण, ईवी और ऑटोमोबाइल, सुपरफूड्स व फूड प्रोसेसिंग, फॉरेस्ट व बायो-इकोनॉमी, ऊर्जा व रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजिशन, पर्यटन और टेक्सटाइल्स जैसे क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों को प्रमुखता दी जाएगी। इन सेक्टरों को राज्य के विकास और रोजगार सृजन की धुरी के रूप में पेश करने की योजना है।
उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि झारखंड का यह वैश्विक आउटरीच केंद्र सरकार के विज़न और उद्देश्यों के साथ पूरी तरह समन्वित रहेगा। सरकार का आकलन है कि World Economic Forum 2026 राज्य के लिए निवेश आकर्षित करने, रोजगार के नए अवसर खोलने और सतत विकास को गति देने का बड़ा मंच साबित होगा।