झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 09, 2025, 10:45:00 AM

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन कई महत्वपूर्ण विषयों को समर्पित रहने वाला है। मंगलवार की कार्यवाही की शुरुआत प्रथम पाली में प्रश्नकाल से होगी, जहां विभिन्न विधायक अलग-अलग विभागों से जुड़ी समस्याओं और मामलों पर सवाल पूछेंगे।

भोजनावकाश के बाद सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पर विस्तृत चर्चा निर्धारित है। पहले इस बहस के लिए दो घंटे का समय तय था, लेकिन कार्यमंत्रणा समिति की सिफारिश पर इसे बढ़ाकर तीन घंटे कर दिया गया। सोमवार को स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सदन की सहमति के आधार पर इस निर्णय को मंज़ूरी दे दी। अतिरिक्त एक घंटे में राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विशेष विमर्श होगा, जिसके दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक जारी रहेगा। 10 और 11 दिसंबर को सरकार की ओर से विभिन्न विभागीय कार्यों और विधेयकों को पेश किया जाएगा। सत्र के अंतिम दिन निजी सदस्यों के विधेयकों और उनके संकल्पों पर चर्चा की जाएगी।