जमशेदपुर : 24 घंटे बाद भी कैरव गांधी लापता, विदेशी नंबर से आया फिरौती के कॉल

जमशेदपुर : 24 घंटे बाद भी कैरव गांधी लापता, विदेशी नंबर से आया फिरौती के कॉल

जमशेदपुर :  24 घंटे बाद भी कैरव गांधी लापता, विदेशी नंबर से आया फिरौती के कॉल
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 15, 2026, 11:23:00 AM

जमशेदपुर के जाने-माने उद्योगपति देवांग गांधी के 24 वर्षीय बेटे कैरव गांधी के अचानक लापता होने की घटना ने पुलिस-प्रशासन को सकते में डाल दिया है। मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे घर से निकलने के बाद से कैरव का कोई पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शाम 8 बजे से पहले उनके साथ अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना को एक दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिलने से परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

परिवार के मुताबिक, इस मामले में एक नया और गंभीर मोड़ तब आया जब इंडोनेशिया के एक व्हाट्सएप नंबर (+62-831-94765544) से धमकी भरा कॉल प्राप्त हुआ। कॉल करने वाले ने फिरौती नहीं देने की स्थिति में कैरव की हत्या की चेतावनी दी है। पहले यह चर्चा थी कि कैरव घर से 25 लाख रुपये नकद लेकर निकले थे, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि उनके पास नकद नहीं बल्कि एक चेक था। हालांकि, अपहरणकर्ताओं द्वारा मांगी गई फिरौती की रकम का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सुनियोजित साजिश प्रतीत हो रहा है। पुलिस को संकेत मिले हैं कि अपराधियों ने कैरव की दिनचर्या पर काफी समय तक नजर रखी थी और उनके आवागमन के रास्तों की पूरी जानकारी जुटा रखी थी। इसी कड़ी में कैरव की क्रेटा कार चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा में लावारिस हालत में बरामद की गई। कार की चाबी वाहन के अंदर फर्श पर पड़ी मिली, जिससे यह अंदेशा मजबूत हुआ है कि कैरव को डराकर या जबरन किसी दूसरी गाड़ी में बैठाकर वहां से ले जाया गया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है। इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच के लिए चार विशेष जांच टीमों (SIT) का गठन किया गया है। ये टीमें अलग-अलग राज्यों में दबिश देने के साथ-साथ तकनीकी साक्ष्यों और अंतरराष्ट्रीय नंबर से जुड़े डिजिटल रिकॉर्ड की गहन पड़ताल कर रही हैं। पुलिस साइबर ट्रेल के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।

इधर, कैरव के लापता होने के बाद से देवांग गांधी के आवास पर शुभचिंतकों और परिचितों का तांता लगा हुआ है। हालांकि, सुरक्षा कारणों और भय के चलते परिवार फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए है। देवांग गांधी शहर के प्रमुख उद्योगपतियों में गिने जाते हैं और इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड सहित कई प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले में महत्वपूर्ण खुलासा होने की उम्मीद है।