जमशेदपुर में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार शाम साकची गोलचक्कर के पास की गई कार्रवाई में अवैध रूप से लाए जा रहे 100 से अधिक तोतों को मुक्त कराया गया, जबकि इस धंधे में शामिल दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
वन विभाग को खुफिया सूचना मिली थी कि कोलकाता से बड़ी संख्या में तोतों को अवैध तरीके से जमशेदपुर लाया जा रहा है और साकची सहित आसपास के क्षेत्रों में उनकी बिक्री की तैयारी चल रही है। इसी इनपुट पर विभाग की टीम ने जाल बिछाया और संदिग्ध गतिविधि के आधार पर एक ऑटो को साकची गोलचक्कर के पास रोका।
तलाशी के दौरान ऑटो में रखी पेटी से बड़ी संख्या में तोते बरामद किए गए। पकड़े गए दोनों आरोपी सीधे तौर पर तस्करी में संलिप्त पाए गए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि कोलकाता से और भी तोते जमशेदपुर लाए गए हैं, जिन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में छिपाकर रखा गया है। इसके बाद वन विभाग की टीम आरोपियों को साथ लेकर अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।
इस संबंध में डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि जब्त किए गए सभी तोते कोलकाता से लाए गए थे। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे और भी तोतों की बरामदगी से इनकार नहीं किया जा सकता। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।