सिमडेगा जिले को आज नया पुलिस अधीक्षक मिल गया। 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे ने समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय में जिले के 21वें पुलिस अधीक्षक के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर परिसदन भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
आईपीएस श्रीकांत राव खोत्रे को राज्यपाल के एडीसी पद से स्थानांतरित कर सिमडेगा का एसपी नियुक्त किया गया है। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने आम नागरिकों से पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील भी की।
नए एसपी ने कहा कि सबसे पहले वे जिले की भौगोलिक परिस्थितियों और स्थानीय चुनौतियों को समझेंगे। इसके बाद अपराध नियंत्रण को लेकर एक ठोस रणनीति तैयार कर उसे जमीन पर लागू किया जाएगा। उन्होंने जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सिमडेगा में जुए जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही नशीले पदार्थों के कारोबार और पशु तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पोक्सो मामलों को लेकर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे अपराधों में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आम जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा कि एसपी कार्यालय 24 घंटे लोगों के लिए खुला रहेगा, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना भय अपनी समस्या या शिकायत रख सके।
साथ ही उन्होंने सभी थाना और ओपी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे जनता के साथ संवेदनशील और मित्रवत व्यवहार करें, जिससे कानून का पालन सख्ती के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण से भी सुनिश्चित हो सके।