गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरुआ गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय भुनेश्वर रविदास की जान चली गई। घटना रात करीब सात बजे की है, जब एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। भुनेश्वर रविदास, सेरुआ गांव निवासी एवं माले नेत्री मीणा दास के पति थे।
हादसे के तुरंत बाद परिजन घायल अवस्था में भुनेश्वर रविदास को लेकर गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस बीच पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार मोहम्मद सब्बीर मियां, पिता हेमताज मियां, को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतक की पत्नी मीणा दास ने गावां थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनके पति को जानबूझकर मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।