बड़े वारदात की साजिश रच रहे चार अपराधियों को गोविंदपुर पुलिस ने पकड़ा, हथियार और गोलियां बरामद

बड़े वारदात की साजिश रच रहे चार अपराधियों को गोविंदपुर पुलिस ने पकड़ा, हथियार और गोलियां बरामद

बड़े वारदात की साजिश रच रहे चार अपराधियों को गोविंदपुर पुलिस ने पकड़ा, हथियार और गोलियां बरामद
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Oct 24, 2025, 5:14:00 PM

जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी अपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा जब्त किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों का अपराधिक इतिहास पहले से रहा है। इस संबंध में जानकारी शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने दी।

सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया है कि हथियार उन्हें अमरनाथ गैंग के सौरभ सिन्हा ने छिपाकर रखने के लिए दिया था। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रोहित लोह उर्फ गॉड बाबा (प्रकाशनगर, बिरसानगर), गौरव गोस्वामी (घोड़ाबांधा, गोविंदपुर), सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ सिंह (हलूदबनी शिव मंदिर रोड, परसूडीह) और हिमांशु कुमार (जनता फ्लैट, गोविंदपुर) के रूप में हुई है।

पुलिस की छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी सनील चौधरी, थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई चंद्रशेखर पिंगुआ, सर्वजीत कुमार, और एएसआई रविशंकर कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। पुलिस अब अमरनाथ गैंग से जुड़े नेटवर्क की भी जांच कर रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।