घातक कफ सिरप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, झारखंड-यूपी-गुजरात के 25 ठिकानों पर छापेमारी

घातक कफ सिरप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, झारखंड-यूपी-गुजरात के 25 ठिकानों पर छापेमारी

घातक कफ सिरप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, झारखंड-यूपी-गुजरात के 25 ठिकानों पर छापेमारी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 12, 2025, 2:56:00 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जानलेवा कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुल 25 स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में रांची स्थित शैली ट्रेडर्स भी जांच के घेरे में है, जिसे झारखंड में इस खतरनाक कफ सिरप के वितरण का प्रमुख माध्यम माना जाता है।

ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची में एक साथ दबिश दे रही हैं। जांच एजेंसियों ने इस नेटवर्क से जुड़े व्यापारियों के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल को भी अपने रडार पर लिया है।

रांची में व्यापारी शुभम जयसवाल के तुपुदाना क्षेत्र में स्थित गोदाम और उनके आवास पर भी ईडी की विशेष टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, शैली ट्रेडर्स के माध्यम से इस जहरीले कफ सिरप का वार्षिक कारोबार पाँच करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है।