नमामि गंगे परियोजना के परियोजना निदेशक राहुल द्विवेदी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार से मुलाकात कर झारखंड में चल रही विभिन्न सिवरेज परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। यह बैठक धनबाद, रामगढ़ और साहेबगंज में संचालित हो रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तथा इंटरसेप्शन एंड डाइवर्जन कार्यों की प्रगति पर केंद्रित रही।
बैठक में परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, गति, तकनीकी पहलुओं और आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की गई। इस दौरान सुडा के निदेशक सूरज कुमार, जुडको के पीडीटी बीके राय, जीएम एस.एस. सेनगुप्ता, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विजय कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।