देवघर और अहमदाबाद के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी शुरू होने की दिशा में अहम कदम बढ़ चुका है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस रूट पर उड़ान संचालन के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। अब केवल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से अंतिम औपचारिक अनुमति मिलना बाकी है, जिसके बाद नियमित उड़ानों का रास्ता साफ हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय स्तर पर प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है और जल्द मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
देवघर–अहमदाबाद रूट पर उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव अकासा एयरलाइंस की ओर से रखा गया है। माना जा रहा है कि स्लॉट आवंटन इसी एयरलाइन के पक्ष में हो सकता है। देवघर एयरपोर्ट पर फिलहाल स्लॉट आवंटन की प्रक्रिया जारी है। यात्रियों की बढ़ती मांग और एयरपोर्ट की मौजूदा परिचालन क्षमता को देखते हुए किसी बड़ी तकनीकी अड़चन की आशंका नहीं है। DGCA की अनुमति मिलते ही अकासा एयरलाइंस अपने उड़ान कार्यक्रम की घोषणा कर सकती है।
इस नई हवाई सेवा को लेकर हाल ही में दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे शामिल हुए। बैठक में देवघर एयरपोर्ट के विस्तार, यात्री सुविधाओं को मजबूत करने और नए रूट जोड़ने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसी दौरान अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू करने पर सहमति बनी, जिसके बाद मंत्रालय ने प्रक्रिया को तेज कर दिया।
देवघर–अहमदाबाद सीधी उड़ान शुरू होने से देवघर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी देश के प्रमुख औद्योगिक और व्यावसायिक केंद्रों में शामिल अहमदाबाद से सीधे जुड़ जाएगी। गुजरात में संथाल परगना क्षेत्र से जुड़े बड़ी संख्या में छात्र, कामगार, व्यापारी और नौकरीपेशा लोग रहते हैं, जिन्हें इस सेवा से समय और सुविधा दोनों का लाभ मिलेगा। साथ ही, बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान और तेज हो जाएगी।