CUJ में जल्द होगी अस्थायी फैकल्टी की बहाली, 18 जनवरी तक कर सकते आवेदन

CUJ में जल्द होगी अस्थायी फैकल्टी की बहाली, 18 जनवरी तक कर सकते आवेदन

CUJ में जल्द होगी अस्थायी फैकल्टी की बहाली, 18 जनवरी तक कर सकते आवेदन
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 17, 2026, 2:34:00 PM

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे), रांची ने विभिन्न शैक्षणिक संकायों में अस्थायी सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह नियुक्ति पूरी तरह अल्पकालिक होगी, जिसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹57,700 की समेकित राशि प्रदान की जाएगी।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, प्रारंभिक नियुक्ति एक सेमेस्टर के लिए की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर और अभ्यर्थी के कार्य निष्पादन के आधार पर इसकी अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है।

11 विभाग, कुल 14 रिक्तियां
इस भर्ती अभियान में कुल 14 पद शामिल हैं, जो 11 अलग-अलग विभागों में वितरित किए गए हैं। इनमें वाणिज्य एवं वित्तीय अध्ययन, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, अर्थशास्त्र एवं विकास अध्ययन, ऊर्जा अभियांत्रिकी, अंग्रेज़ी, पर्यावरण विज्ञान, कोरियन भाषा, भूगोल, जीवन विज्ञान, धातुकर्म एवं सामग्री अभियांत्रिकी और प्रदर्शन कला जैसे विभाग सम्मिलित हैं। आरक्षण व्यवस्था भारत सरकार और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लागू होगी, जिसमें अनारक्षित, ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियां शामिल हैं।

पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों के लिए योग्यता शर्तें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के अनुसार निर्धारित की गई हैं। सामान्यतः संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री और NET/CSIR-NET अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अंकों में छूट मिलेगी, जबकि पीएचडी धारकों को भी यूजीसी प्रावधानों के तहत पात्रता का लाभ मिलेगा।

आवेदन का तरीका
इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर उसे भरना होगा। सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ आवेदन केवल ई-मेल के माध्यम से tempfaculty.recruitment@cuj.ac.in पर 18 जनवरी 2026 की शाम 5 बजे तक भेजना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार के ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

साक्षात्कार का कार्यक्रम
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साक्षात्कार 21 से 24 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किए जाएंगे। विभागवार साक्षात्कार की तिथियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएंगी।

स्थान और सूचना
साक्षात्कार झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर, चेरी-मनातू, कांके (रांची) में होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उम्मीदवारों से अपील की है कि आवेदन से पहले पात्रता शर्तों को ध्यानपूर्वक जांच लें और नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें।