CUJ में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 196 सीटों पर ऑनलाइन दाखिले का मौका

CUJ में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 196 सीटों पर ऑनलाइन दाखिले का मौका

CUJ में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 196 सीटों पर ऑनलाइन दाखिले का मौका
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 22, 2025, 2:41:00 PM

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए विभिन्न विषयों में पीएचडी पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 22 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया सीयूजे के समर्थ एडमिशन पोर्टल के जरिए पूरी की जाएगी। प्रवेश से संबंधित सभी जरूरी लिंक और अधिसूचनाएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

एडमिशन सेल के अध्यक्ष प्रो. जी. पी. सिंह ने बताया कि पीएचडी प्रवेश से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, उपलब्ध विषय व विशेषज्ञता, सीटों की संख्या और अन्य नियमों का विवरण पीएचडी प्रवेश सूचना पुस्तिका 2025–26 में दिया गया है। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे किसी भी अपडेट या संशोधन के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें।

वहीं पीएचडी एडमिशन के संयोजक डॉ. बी. सी. मल्लिक ने जानकारी दी कि इस सत्र में कुल 196 सीटों पर नामांकन किया जाएगा। विषयवार सीटों का विवरण भी वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 2000 रुपये रखा गया है, जबकि एससी/एसटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह 1500 रुपये है। दिव्यांगजन और सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त विषय के लिए अलग से शुल्क देना होगा।

योग्यता के संदर्भ में बताया गया है कि यूजीसी/सीएसआईआर-नेट उत्तीर्ण उम्मीदवार यूजीसी की 27 मार्च 2024 की अधिसूचना के तहत तीन श्रेणियों में पात्र माने जाएंगे। इसके अलावा इंजीनियरिंग और जियोइन्फॉर्मेटिक्स विषयों के लिए गेट (GATE) परीक्षा पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। कुछ विषयों में विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन से पहले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अंतिम तिथि से पहले प्रक्रिया पूरी कर लें।