संयुक्त असैनिक सेवा परीक्षा-2023: चयनित अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 दिसंबर से, प्रतिनियुक्त किए गए 9 अधिकारी

संयुक्त असैनिक सेवा परीक्षा-2023: चयनित अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 दिसंबर से, प्रतिनियुक्त किए गए 9 अधिकारी

संयुक्त असैनिक सेवा परीक्षा-2023: चयनित अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 दिसंबर से, प्रतिनियुक्त किए गए 9 अधिकारी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 12, 2025, 3:12:00 PM

संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता-2023 में सफल हुए 342 अधिकारियों के लिए आधारभूत संस्थागत प्रशिक्षण 16 दिसंबर से आरंभ होने जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 जनवरी 2026 तक चलेगा। आईजी ट्रेनिंग के अनुरोध पर गृह विभाग ने प्रशिक्षण संचालन में सहयोग के लिए विभिन्न जिलों में तैनात नौ पुलिस अधिकारियों को रांची स्थित श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में प्रतिनियुक्त किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी 15 दिसंबर की पूर्वाह्न तक संस्थान के महानिदेशक के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

प्रतिनियुक्त अधिकारियों की सूची:

  • नाथू सिंह मीना – एसपी, विशेष शाखा (SIB), रांची

  • अविनाश कुमार – एएसपी, JAP-02, टाटीसिल्वे

  • बिरेन्द्र कुमार चौधरी – एएसपी (प्रशासन), डीआईजी कार्यालय, हजारीबाग

  • मंजरूल होदा – सीनियर डीएसपी, JAP-08, पलामू

  • मुकेश कुमार महतो – डीएसपी, मुख्यालय

  • मो. मुजिबुर रहमान – डीएसपी, स्पेशल ब्रांच, रांची

  • कुलदीप कुमार – डीएसपी, स्पेशल ब्रांच, रांची

  • भूपेन्द्र प्रसाद राउत – डीएसपी, IRB-02, चाईबासा

  • कपिंदर उरांव – डीएसपी, JAP-05, देवघर

अधिसूचना में यह भी उल्लेख है कि प्रशिक्षण सत्र को समयबद्ध, अनुशासित और प्रभावी ढंग से संचालित करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। यह आदेश डीजीपी तदाशा मिश्रा की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है।