अचानक दिल्ली रवाना हुये सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ

अचानक दिल्ली रवाना हुये सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ

अचानक दिल्ली रवाना हुये सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Oct 06, 2025, 10:48:00 AM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार की शाम अचानक दिल्ली रवाना हो गए। उनके साथ उनकी पत्नी एवं गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि यह दौरा पूर्व निर्धारित नहीं था और इसे अचानक ही तय किया गया।

सरकार की ओर से अब तक सीएम के दिल्ली दौरे के उद्देश्य को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री का यह प्रवास बहुत लंबा नहीं होगा और वे शीघ्र ही झारखंड लौट सकते हैं।

माना जा रहा है कि सीएम सोरेन दिल्ली में सारंडा वन्यजीव अभ्यारण्य से जुड़े मुद्दों पर विधि विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 8 अक्टूबर को सुनवाई निर्धारित है। इसके अलावा, राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के भी रविवार को दिल्ली जाने की संभावना जताई जा रही है।