मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना से किसानों को मिला संबल, चतरा में सांसद कालीचरण सिंह ने बांटे कृषि यंत्र

मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना से किसानों को मिला संबल, चतरा में सांसद कालीचरण सिंह ने बांटे कृषि यंत्र

मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना से किसानों को मिला संबल, चतरा में सांसद कालीचरण सिंह ने बांटे कृषि यंत्र
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 30, 2025, 4:43:00 PM

चतरा जिले में कृषि को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल देखने को मिली, जब झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत लाभार्थी समूहों को ट्रैक्टर और आधुनिक कृषि उपकरण सौंपे गए। इस अवसर पर चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि किसानों की समृद्धि से ही गांव मजबूत होंगे, राज्य विकास की राह पर आगे बढ़ेगा और अंततः देश सशक्त बनेगा।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान-केंद्रित और दूरदर्शी सोच के अनुरूप यह योजना आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को जमीन पर उतारने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि आधुनिक कृषि यंत्रों की उपलब्धता से किसानों की शारीरिक मेहनत कम होगी, खेती अधिक वैज्ञानिक तरीके से की जा सकेगी, उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और किसानों की आय में सुधार आएगा।

कार्यक्रम के दौरान सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, चतरा जिला परिषद की अध्यक्ष ममता देवी सहित कई जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान व स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने इस योजना को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली पहल बताया और इसके प्रभावी क्रियान्वयन की उम्मीद जताई।