झारखंड में अगले वर्ष प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां निर्णायक चरण में पहुंच गई हैं। इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए एक अहम फैसला लेते हुए चुनाव चिन्हों की अंतिम सूची जारी कर दी है। आयोग द्वारा जारी “निर्वाचन प्रतीक आवंटन आदेश, 2026” के तहत कुल 150 चुनाव चिन्हों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें पारंपरिक के साथ-साथ आधुनिक और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े प्रतीक भी शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन 150 प्रतीकों को तीन अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
पहली श्रेणी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के महापौर या अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित मुक्त चुनाव चिन्हों की है।
दूसरी श्रेणी इन्हीं शहरी निकायों के वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए तय की गई है।
तीसरी श्रेणी सुरक्षित चुनाव चिन्हों की है, जिनका उपयोग तब किया जाएगा, जब किसी क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध मुक्त प्रतीकों से अधिक हो जाएगी।
तीनों ही सूचियों में 50-50 चुनाव चिन्ह शामिल किए गए हैं। आयोग के अनुसार, यदि किसी सीट पर प्रत्याशी ज्यादा हुए, तो अतिरिक्त उम्मीदवारों को सुरक्षित सूची से क्रमवार प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी उम्मीदवार को जो चुनाव चिन्ह निर्वाची पदाधिकारी द्वारा दिया जाएगा, वही अंतिम और मान्य होगा। बिना आयोग की पूर्व अनुमति के उसमें किसी भी तरह का परिवर्तन संभव नहीं होगा। यदि किसी स्तर पर नियमों के विपरीत प्रतीक आवंटन की शिकायत सामने आती है, तो राज्य निर्वाचन आयोग मामले की जांच कर आवश्यक संशोधन कर सकता है।
महापौर और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए जिन चुनाव चिन्हों को शामिल किया गया है, उनमें एयर कंडीशनर, हीरा, माचिस की डिब्बी, डोली, नेल कटर, चूड़ियां, गैस चूल्हा, कैमरा, हरी मिर्च, अंगूठी, कटहल, नारियल फार्म, कंप्यूटर माउस, जूता और लूडो जैसे प्रतीक प्रमुख हैं।
वार्ड पार्षद पद के लिए भी ऐसे चिन्ह चुने गए हैं, जिन्हें मतदाता आसानी से पहचान सकें। इस सूची में अलमारी, माइक, बल्ला, डम्बल, साइकिल पंप, कुआं, ब्लैक बोर्ड, फोन चार्जर, ब्रीफकेस, मिक्सी, कैरम बोर्ड, सिलाई मशीन, चारपाई, लंच बॉक्स, स्लेट और सीटी जैसे प्रतीक शामिल हैं।
सुरक्षित चुनाव चिन्हों की सूची भी काफी दिलचस्प है। इसमें सेब, गुब्बारा, पेन ड्राइव, फुटबॉल खिलाड़ी, गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर, रोबोट, टाइप मशीन, रेत घड़ी, शतरंज बोर्ड, स्कूल बैग, लैपटॉप, क्रेन और टायर जैसे प्रतीकों को स्थान दिया गया है।