बुढ़मू : चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर ह*त्या, पंचायत प्रतिनिधि गिरफ्तार

बुढ़मू : चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर ह*त्या, पंचायत प्रतिनिधि गिरफ्तार

बुढ़मू : चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर ह*त्या, पंचायत प्रतिनिधि गिरफ्तार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 17, 2026, 11:29:00 AM

रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में कानून को हाथ में लेने का एक और गंभीर मामला सामने आया है। चांया गांव में चोरी के संदेह को लेकर ग्रामीणों की भीड़ ने एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय विक्की नायक के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और इस घटना के मुख्य आरोपी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कामेश्वर यादव को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करीब आठ दिन पहले गांव में कामेश्वर यादव और विष्णु यादव के कुएं से मोटर पंप चोरी होने की शिकायत सामने आई थी। चार दिन बाद इनमें से एक मोटर पंप बरामद हो गया, जबकि दूसरा अब भी लापता है।

इसी आधार पर गांव के कुछ लोगों ने विक्की नायक और विवेक मुंडा पर चोरी का आरोप लगा दिया। बताया जाता है कि विवेक मुंडा के साथ हल्की मारपीट के बाद उसे छोड़ दिया गया, लेकिन विक्की को भीड़ ने लात-घूंसों और डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद विक्की को इलाज के लिए रिम्स ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की मां भुटकी देवी के अनुसार, गुरुवार रात कामेश्वर यादव उनके घर आया था और विक्की पर चोरी स्वीकार करने का दबाव बनाया था। अगले दिन सुबह जब विक्की शौच के लिए निकला, तभी उसे जबरन बाइक पर बैठाकर कहीं ले जाया गया।

मां का आरोप है कि विक्की लगातार खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन भीड़ ने उसकी बात सुनने के बजाय उस पर अमानवीय हमला किया। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।