बुढ़मू : मतांतरण के आरोप में पड़हा सरकार युवा संघ के नेता को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया

बुढ़मू : मतांतरण के आरोप में पड़हा सरकार युवा संघ के नेता को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया

बुढ़मू : मतांतरण के आरोप में पड़हा सरकार युवा संघ के नेता को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 12, 2026, 1:44:00 PM

बुढ़मू थाना क्षेत्र के मक्का हुटपई गांव में उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब ग्रामीणों ने स्वशासन पड़हा सरकार युवा संगठन से जुड़े रोहन कुजुर पर मतांतरण कराने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी गतिविधियों से आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने की कोशिश की जा रही थी। आरोपों के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

योजनाबद्ध तरीके से फैलाने का आरोप

गांववालों के अनुसार, रोहन कुजुर सुनियोजित ढंग से गांव में नफरत का माहौल तैयार कर रहा था। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाकर समुदायों को अलग-अलग रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की गई। ग्रामीणों का दावा है कि उसके भाषणों और गतिविधियों के कारण गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी।

बढ़ते तनाव के बीच पुलिस को दी गई सूचना

हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मक्का हुटपई के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हुए और आत्मसुरक्षा के तहत रोहन कुजुर को घेर लिया। इसके बाद बुढ़मू पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की मौजूदगी में उसे गांव से बाहर भेज दिया गया।

पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले ओझासाड़म पंचायत में भी रोहन कुजुर पर ‘पड़हा सरकार भारत’ के नाम पर दो समुदायों के बीच फूट डालने और पाहन के खेत से जबरन धान कटाई कराकर गांव में तनाव पैदा करने के आरोप लगाए जा चुके हैं।

ग्राम सभा ने लिया सख्त फैसला

घटना की गंभीरता को देखते हुए मक्का हुटपई गांव में ग्राम सभा की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना ग्राम सभा की अनुमति के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि गांव की सामाजिक एकता और शांति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।