झारखंड के विवादित JSSC-CGL पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस पीआईएल को खारिज कर दिया है।
हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, परीक्षा में शामिल 10 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोकने के बाद बाकी सभी अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा। इसका मतलब है कि अधिकांश उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल सकेगी और नियुक्ति प्रक्रिया में अब रुकावट नहीं रहेगी। विदित हो कि यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी।