राजधानी रांची में मंगलवार को राज्य सरकार पर नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने का दबाव बनाने के लिए बड़ा प्रदर्शन किया गया। रांची नगर निगम कार्यालय के समक्ष आयोजित महाधरना में स्थानीय निकाय चुनाव तुरंत कराने, चुनाव दलीय आधार पर संपन्न कराने और मतदान प्रक्रिया में ईवीएम के इस्तेमाल की मांग उठाई गई।
इस विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने किया। धरना स्थल पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने राज्य सरकार से लंबित चुनाव प्रक्रिया पर जल्द फैसला लेने की अपील की।
महाधरना में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल और विधायक सीपी सिंह समेत अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि नगर निकायों में जनप्रतिनिधियों के बिना प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बहाल करना आवश्यक है।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा नहीं होती, तब तक इस मुद्दे पर दबाव बनाना जारी रहेगा।