क्रिसमस त्योहार को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने राज्यकर्मियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। सरकार ने दिसंबर महीने का वेतन तय समय से पहले जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे कर्मचारियों को पर्व की तैयारियों में आर्थिक सहूलियत मिल सकेगी। इस फैसले के तहत 23 दिसंबर 2025 से कर्मचारियों के खातों में मासिक वेतन भेजा जाएगा।
इस पहल की शुरुआत झारखंड हाईकोर्ट के महानिबंधक की ओर से की गई थी। उन्होंने पत्रांक 3170, दिनांक 15 दिसंबर 2025 के माध्यम से राज्य सरकार से अग्रिम वेतन भुगतान का अनुरोध किया था। इसके बाद वित्त विभाग ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए आवश्यक आदेश जारी कर दिए।
वित्त विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय झारखंड सरकार के सभी विभागों के साथ-साथ राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय और विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी लागू होगा। उप सचिव ज्योति कुमारी झा ने इस संबंध में राज्य के सभी कोषागारों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि से पहले वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि किसी कर्मचारी को परेशानी न हो।
गौरतलब है कि झारखंड सरकार की यह पुरानी परंपरा रही है कि बड़े त्योहारों के अवसर पर कर्मचारियों को समय से पहले वेतन दिया जाता है। दुर्गा पूजा, दीपावली-छठ, ईद, होली और अब क्रिसमस जैसे अवसरों पर भी सरकार पहले इसी तरह के फैसले लेती रही है। इससे पूर्व भी कई पर्वों पर अग्रिम वेतन भुगतान किया जा चुका है।
सरकार के इस निर्णय का झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने स्वागत किया है। महासंघ के उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि त्योहार से पहले वेतन मिलने से कर्मचारियों को पारिवारिक और सामाजिक खर्चों की योजना बनाने में आसानी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे फैसलों से बाजार में मांग बढ़ती है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलती है।