वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिये नये वाहनों की खरीद को मिली मंज़ूरी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिये नये वाहनों की खरीद को मिली मंज़ूरी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिये नये वाहनों की खरीद को मिली मंज़ूरी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 06, 2025, 4:30:00 PM

झारखंड सरकार ने राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के लिए नई गाड़ियों की खरीद को स्वीकृति दे दी है। डीजी (पुलिस महानिदेशक) और एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) के लिए अब टोयोटा इनोवा वाहनों का उपयोग किया जाएगा। एडीजी स्तर के अधिकारियों हेतु चार सेवन-सीटर इनोवा खरीदी जाएंगी, जबकि डीजी स्तर के अधिकारियों के लिए आठ इनोवा वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डीआईजी और एसएसपी रैंक के अधिकारियों को नई महिंद्रा स्कॉर्पियो उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत डीआईजी के लिए आठ और एसएसपी के लिए 40 स्कॉर्पियो गाड़ियों की खरीद की जाएगी।

न्यायिक अकादमी के लिए भी नई गाड़ियों की स्वीकृति
प्रशासी समिति ने न्यायिक अकादमी के उपयोग के लिए भी दो नए वाहनों के अधिग्रहण को हरी झंडी दी है। इनमें एक नौ-सीटर फोर्स अरबेनिया और एक 13-सीटर फोर्स ट्रैवलर शामिल है, जिन्हें अकादमी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए खरीदा जाएगा।