राज्य सरकार के मंत्रिपरिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह बैठक अपराह्न 4 बजे प्रोजेक्ट भवन स्थित कैबिनेट कक्ष में शुरू होगी। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री की प्रस्तावित विदेश यात्रा से पहले होने के कारण इस बैठक को खास महत्व दिया जा रहा है।
सरकारी हलकों में माना जा रहा है कि बैठक के दौरान विकास योजनाओं और प्रशासनिक फैसलों से जुड़े अहम एजेंडों को मंजूरी मिल सकती है, जिस पर राज्य सरकार की आगे की कार्ययोजना निर्भर करेगी।