राष्ट्रपति के जमशेदपुर दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, सचिव और आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

राष्ट्रपति के जमशेदपुर दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, सचिव और आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

राष्ट्रपति के जमशेदपुर दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, सचिव और आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 24, 2025, 12:45:00 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसंबर को जमशेदपुर और आदित्यपुर आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस उच्चस्तरीय दौरे को सुचारु और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम चरण में पहुंचाया जा रहा है।

इसी क्रम में वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और जोनल आईजी मनोज कौशिक ने परिसदन, जमशेदपुर में एक अहम समीक्षा बैठक की। बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडेय और सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत सहित दोनों जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान राष्ट्रपति के परिभ्रमण मार्ग की विस्तृत मैपिंग, यातायात नियंत्रण योजना, सड़कों से निर्माण सामग्री हटाने, जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग, पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती व ब्रीफिंग, पूर्वाभ्यास (रिहर्सल), पूरे क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित करने तथा प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

समीक्षा बैठक के बाद सचिव और जोनल आईजी ने करनडीह स्थित कार्यक्रम स्थल, एनआईटी जमशेदपुर और एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण भी किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सभी तैयारियां बिना चूक पूरी करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के समय ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीडीसी नागेंद्र पासवान, एडीसी भगीरथ प्रसाद, आदित्यपुर नगर निगम आयुक्त, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी सहित सरायकेला-खरसावां जिले के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।