शराब घोटाले मामले में विनय सिंह से पूछताछ करेगी ACB, कोर्ट ने दो दिन की अनुमति दी

शराब घोटाले मामले में विनय सिंह से पूछताछ करेगी ACB, कोर्ट ने दो दिन की अनुमति दी

शराब घोटाले मामले में विनय सिंह से पूछताछ करेगी ACB, कोर्ट ने दो दिन की अनुमति दी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 11, 2025, 4:56:00 PM

राज्य सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को जेल में बंद विनय सिंह से पूछताछ करने की हरी झंडी मिल गई है। रांची एसीबी कोर्ट ने इस संबंध में एजेंसी को अनुमति दे दी है। अनुमति मिलते ही एसीबी की टीम हजारीबाग स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार जाकर उनसे बयान दर्ज करेगी।

तीन दिन की मांग, लेकिन कोर्ट ने दिए केवल दो दिन

एसीबी ने गुरुवार को कोर्ट में आवेदन देकर विनय सिंह से तीन दिनों तक पूछताछ की इजाजत मांगी थी। हालांकि, अदालत ने इसे सीमित करते हुए केवल दो दिनों की अनुमति प्रदान की। तय कार्यक्रम के अनुसार, एसीबी अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार को उनसे पूछताछ करेगी।

पहले भी हुई थी पूछताछ, नहीं मिला था पर्याप्त सहयोग

शराब घोटाले से जुड़े मामलों में एसीबी इससे पहले भी विनय सिंह से सवाल-जवाब कर चुकी है, लेकिन उस बार एजेंसी को उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिला था। इसी वजह से अब एक बार फिर पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, ताकि मामले से जुड़ी और जानकारी जुटाई जा सके।