राज्य कर्मियों के हित में बड़ा फैसला, झारखंड सरकार और Bank of India के बीच MoU

राज्य कर्मियों के हित में बड़ा फैसला, झारखंड सरकार और Bank of India के बीच MoU

राज्य कर्मियों के हित में बड़ा फैसला, झारखंड सरकार और Bank of India के बीच MoU
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 23, 2025, 5:02:00 PM

झारखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बेहतर वित्तीय सुरक्षा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इस उद्देश्य से राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के बीच वेतन एवं पेंशन खाता पैकेज को लेकर एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

इस करार के तहत जिन नियमित कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों का सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में संचालित होगा, उन्हें दुर्घटना बीमा सहित कई अतिरिक्त बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इससे न केवल कार्यरत कर्मियों को सुरक्षा मिलेगी, बल्कि रिटायरमेंट के बाद भी वित्तीय सहारा सुनिश्चित किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के समग्र कल्याण को प्राथमिकता देती है। नौकरी के दौरान वेतन के साथ-साथ सेवा निवृत्ति के बाद पेंशन और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने इस पहल को एक सकारात्मक और सराहनीय प्रयास बताते हुए बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग के लिए आभार जताया।

सरकार का मानना है कि इस तरह की साझेदारी से कर्मचारियों को न केवल आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, बल्कि बैंकिंग सेवाओं तक उनकी आसान और भरोसेमंद पहुंच भी सुनिश्चित होगी।